Jan Swasthya Rakshak Bahali News 2025 |Jan swasthya rakshak bahali up 2025

जनस्वास्थ्य रक्षक क्या है?

जनस्वास्थ्य रक्षक योजना का शुभारंभ सन 1977 में लोकबंधु राजनारायण जी के द्वारा चालू एवं प्रस्तावित किया गया था।

2- जनस्वास्थ्य रक्षकों की संख्या सन् 1977 में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को मिलाकर 91,111 थी। सन 2002 में उत्तराखंड राज्य अलग हो जाने के नाते उत्तर प्रदेश में जनस्वास्थ्य रक्षकों की संख्या 87,500 एवं सन् 2002 से अब तक आधे से ज्यादा जनस्वास्थ्य रक्षक साथी ईश्वर को प्यारे हो गये।

3- जनस्वास्थ रक्षक योजना के माध्यम से सभी जनस्वास्थ्य रक्षकों को 3 माह का प्रशिक्षण कराया गया एवं 50/- मासिक मानदेय भी जनस्वास्थ्य रक्षकों को दिया गया एक हजार की आबादी पर एक जनस्वास्थ रक्षक रखे गए थे।

4- जनस्वास्थ्य रक्षक के कार्यपाल इस प्रकार से थे जैसे – डायरिया व मलेरिया रोग नियंत्रण, परिवार नियोजन, टीका लगाना, चेचक स्वास्थ्य के लिए योग संचारी रोग, होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक के विषय में प्रशिक्षण कराकर किट भी दिया गया था।

5- यह कि जनस्वास्थ रक्षक योजना सुचारू रूप से सन् 1977 से 2002 तक चला और 31-03-2002 में जनस्वास्थ रक्षक योजना बंद कर दिया गया। सन् 2002 से जनस्वास्थ्य रक्षक सरकार से जनस्वास्थ्य रक्षकों की बहाली के विषय में लगातार लड़ाई लड़ते आ रहे हैं।

6- शासन के निर्देश पर जनस्वास्थ्य रक्षकों का सर्वे कराया गया। 75 जिलों के सर्वे के बाद प्रदेश में लगभग 38,000 पूर्ववर्ती जनस्वास्थ्य रक्षक रक्षक बचे हुए हैं।
(अ) यह कि आज की ग्रामीण आबादी प्रदेश में लगभग 18 करोड़ है।
(ब) यह कि परिवार कल्याण महानिदेशालय का मत है कि 1000 की आबादी पर एक जनस्वास्थ्य रक्षक के आधार पर प्रदेश में लगभग 1,75,000 जनस्वास्थ्य रक्षकों की नियुक्ति होनी चाहिए।
(स) महानिदेशक परिवार कल्याण विभाग द्वारा 18-08-2020 को 75 जिलों का सर्वे रिपोर्ट शासन को भेज दिया गया।

जन स्वास्थ्य रक्षकों की बहाली की प्रक्रिया शुरू होने का संघ ने स्वागत किया

ग्रामीण जन स्वास्थ्य रक्षक कल्याण समिति की बैठक में जन स्वास्थ्य रक्षकों को बहाली को लेकर जानकारी दी गई। जल्द ही बहाली हो जाने की उम्मीद की गई। जिससे जन स्वास्थ्य रक्षकों में खुशी का माहौल बन गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संभल पर बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें जनपद के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से आए जन स्वास्थ्य रक्षकों ने हिस्सा लिया।

jan swasthya rakshak news today

जिलाध्यक्ष जगदीश सिंह यादव ने कहा कि जन स्वास्थ्य रक्षकों का कार्य प्रगति पर है। जन स्वास्थ्य रक्षकों की बहाली जल्द होने वाली है। क्योंकि संभल जिले की सूची सीएमओ कार्यालय से लखनऊ सचिवालय पहुंच गई है। उस सूसी की रिसीविंग कापी भी उन्होंने प्राप्त कर ली है। यह जानकारी मिलने पर जन स्वास्थ्य रक्षकों में खुशी का माहौल बन गया। उन्होंने कहा कि लंबे समय से बहाली के लिए संघर्ष कर रहे हैं। बहाली होने से उनकी दिक्कतें दूर हो सकेंगी। जिलाध्यक्ष ने कहा कि अब बीस मार्च को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संभल पर ही बैठक होगी। बैठक में ओमप्रकाश, विजयपाल सिंह, रामचन्द्र, गोपाल सिंह, महावीर सिंह, परम सिंह, मनोहर सिंह, यादराम सिंह, महमूद हसन आदि रहे। अध्यक्षता बृजपाल सिंह ने की।

jan swasthya rakshak 2025

वर्ष 1977 में स्वास्थ्य विभाग में जन स्वास्थ्य रक्षकों को मानदेय पर नियुक्त किया गया था। एक हजार की आबादी पर एक रक्षक की तैनाती हुई थी। कई साल तक प्राथमिक उपचार की जिम्मेदारियां उठाने वाले जन स्वास्थ्य रक्षकों की सेवाओं पर कतिपय कारणोें से शासन स्तर से विराम लग गया था। तब से जन स्वास्थ्य रक्षक बहाली को लेकर कोर्ट के चक्कर काट रहे थे।

jan swasthya rakshak up latest news 2025

जन स्वास्थ्य रक्षक दल के जिलाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने बताया 14 अगस्त को लखनऊ में हुए रक्षकों के प्रंातीय सम्मेलन में मिले संकेतों को मुताबिक जन स्वास्थ्य रक्षकों के भविष्य पर छाए संकट के बादल छटने शुरू हो गए हैं। जन स्वास्थ्य रक्षक दल के मंडल महासचिव डॉ. अनिल सिंह ने बताया प्रदेश में 64 हजार 891 रक्षक कार्यरत रहे हैं। 

jan swasthya rakshak vacancy 2025

संगठन व सरकार के बीच हुई वार्ता के बाद यह संख्या बढ़कर 84 हजार के आसपास हो गई है। उन्होने उम्मीद जताई जन स्वास्थ्य रक्षकों की बहाली का फरमान अगले माह तक हर हालत में आ जाएगा।

jan swasthya rakshak salary

80 Lakes

jan swasthya rakshak list

ग्रामीण जन स्वास्थ्य रक्षक कल्याण समिति की बैठक में जन स्वास्थ्य रक्षकों को बहाली को लेकर जानकारी दी गई। जल्द ही बहाली हो जाने की उम्मीद की गई। जिससे जन स्वास्थ्य रक्षकों में खुशी का माहौल बन गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संभल पर बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें जनपद के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से आए जन स्वास्थ्य रक्षकों ने हिस्सा लिया।

jan swasthya rakshak list mp jan swasthya rakshak latest news 2025 jan swasthya rakshak vacancy jan swasthya rakshak list jan swasthya rakshak madhya pradesh

जिलाध्यक्ष जगदीश सिंह यादव ने कहा कि जन स्वास्थ्य रक्षकों का कार्य प्रगति पर है। जन स्वास्थ्य रक्षकों की बहाली जल्द होने वाली है। क्योंकि संभल जिले की सूची सीएमओ कार्यालय से लखनऊ सचिवालय पहुंच गई है। उस सूसी की रिसीविंग कापी भी उन्होंने प्राप्त कर ली है। यह जानकारी मिलने पर जन स्वास्थ्य रक्षकों में खुशी का माहौल बन गया। उन्होंने कहा कि लंबे समय से बहाली के लिए संघर्ष कर रहे हैं। 

jan swasthya rakshak bahali news jan swasthya rakshak up 2025 jan swasthya rakshak aaj ki news jan swasthya rakshak azamgarh jan swasthya rakshak association jan swasthya rakshak aaj ka news jan swasthya rakshak aaj ki khabar

बहाली होने से उनकी दिक्कतें दूर हो सकेंगी। जिलाध्यक्ष ने कहा कि अब बीस मार्च को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संभल पर ही बैठक होगी। बैठक में ओमप्रकाश, विजयपाल सिंह, रामचन्द्र, गोपाल सिंह, महावीर सिंह, परम सिंह, मनोहर सिंह, यादराम सिंह, महमूद हसन आदि रहे। अध्यक्षता बृजपाल सिंह ने की।तहसील स्तर पर लंबे समय से संघर्ष कर रहे जन स्वास्थ्य रक्षकों ने सोमवार को सिविल अस्पताल से बाइक रैली निकाली। जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे। वहां पर अपनी मांगों को लेकर राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम को दिया।

ज्ञापन के माध्यम से जन स्वास्थ्य रक्षकों ने स्वास्थ्य रक्षकों से ग्रामीण क्षेत्रों में कुपोषण स्वच्छता अभियान व प्रदेश व केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में सहयोग लिया जाए। आवश्यकतानुसार अतिरिक्त प्रशिक्षण दिलाया जाए, आयु की गणना पूर्व प्रशिक्षण दिनांक से की जाए, आरोग्य केन्द्र या प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ कर यथा संभव नियमित मानदेय प्रदान किया जाए। इसमें अपना गांव अपना डॉक्टर योजना केबिनेट में प्रस्तावित कर कार्य बहाली करते हुए पदस्थ करने की मांग की। जिलाध्यक्ष महेश मेवाड़ा ने बताया की शासन ने जन स्वास्थ्य रक्षकों को 6 माह का प्रशिक्षण दिया था, लेकिन आज भी इन्हें शासन उचित मानदेय नहीं दे रहा है। जबकि कार्य तो करवाया जा रहा है साथ ही स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं ली जा रही है। ब्लॉक अध्यक्ष दीपक व्यास, जिला उपाध्यक्ष महेन्द्र शर्मा, रईस खां, विक्रम पेरवाल, दिलीप आंवले, राधेश्याम, पन्ना लाल, ओमप्रकाश, तेज सिंह, सुभाष कृपाल सिंह, रमेश, हरिप्रसाद सहित बड़ी संख्या में जनस्वास्थ्य रक्षक उपस्थित थे।

jan swasthya rakshak list mp jan swasthya rakshak latest news 2025

jan swasthya rakshak vacancyjan swasthya rakshak listjan swasthya rakshak madhya pradeshjan swasthya rakshak online formjan swasthya rakshak bahali newsjan swasthya rakshak up 2025 jan swasthya rakshak aaj ki news

jan swasthya rakshak azamgarh jan swasthya rakshak association

jan swasthya rakshak aaj ka newsjan swasthya rakshak aaj ki khabarjan swasthya rakshak aaj ki taza khabarjan swasthya rakshak aaj ki taaja khabarjan swasthya rakshak august 2019jan.swasthya.rakshakjan swasthya rakshak bharti

jan swasthya rakshak bahali news 2025 jan swasthya rakshak bahali up 2025

jan swasthya rakshak bahalijan swasthya rakshak bhopaljan swasthya rakshak bihar 2025 jan swasthya rakshak biharjan swasthya rakshak community health worker

jan swasthya rakshak current news jan swasthya rakshak course

jan swasthya rakshak course in mpjan swasthya rakshak chhattisgarhjan swasthya rakshak.comjan swasthya rakshak chwjan swasthya rakshak course 2019jan swasthya rakshak mpjan swasthya rakshak december 2019jan swasthya rakshak daljan swasthya rakshak joining date

jan swasthya rakshak ki taja news jan swasthya rakshak jaunpur

About The Author

Hemant Singh

Hello friends, I am Hemant, Technical Writer & Co-Founder of Education Learn Academy. Talking about education, I am a student. I enjoy learning things related to new technology and teaching others. I request you that you keep supporting us in this way and we will continue to provide new information for you. :)

Leave a Reply